पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर क्या होता है और इसके मुख्य लक्षण कौन से है ?

यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर रीतू चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स में यह बताया की पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक ऐसी हॉमोर्नल डिसॉर्डर है जो महिलाओं के गर्भाशय से जुड़ी एक गंभीर स्थिति होती है | हालाँकि इस समस्या को रोज़मर्रा जीवनशैली में आये बदलाव के कारणों से भी जोड़ा जाता है, क्योंकि यह समस्या के उत्पन्न होने प्रमुख कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है | कई महिलाएं पीसीओएस और पीसीओडी के बीच में अंतर नहीं कर पाती है, और दोनों समस्याओं को लेकर दुविधा में रहती है | लेकिन आपको यह बता दें कि दोनों ही समस्याओं के बीच में सिर्फ नाम का ही अंतर है बाकि इसके लक्षण, कारण और इलाज दोनों के ही बिलकुल एक जैसे होते है | 

अब बात करें की पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर क्यों उत्पन्न होती है तो जब महिलाओं के शरीर में मौजूद हार्मोनल स्थिति में अचानक से में बदलाव आने लग जाते है तो इससे यह समस्या उत्पन्न हो जाती है | ऐसी स्थिति में महिलाओं के शरीर में फीमेल हार्मोन बढ़ने के बजाये मेल हार्मोन की उत्पादन अधिक हो जाती है | जिसके परिणामस्वरुप महिलाओं के अंडाशय में कई तरह के सिस्ट भी बनने लग जाते है | आइये जानते है पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर के मुख्य लक्षण कौन से है :- 

पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर के प्रमुख लक्षण    

  • बालों का तेज़ी से झड़ना 
  • महिलाओं में बार–बार मन बदलने या फिर मूड स्विंग की समस्या का उत्पन्न होना
  • डिप्रेशन की समस्या 
  • शरीर के अलग अलग हिस्सों में तेज़ी से बालों का उत्पादन होना
  • अनियमित रूप से मासिक धर्म चक्र की समस्या होना 
  • अधिक रक्तस्राव की समस्या होना 
  • अनियमित रूप से वजन का बढ़ना 
  • सिरदर्द होना आदि 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | इसके अलावा आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा भी देख सकता है |
यदि आप भी पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर की समस्या से जूझ रहे है और घरेलु उपचार करने के बाद भी इस स्थिति पर किसी भी प्रकार से कोई सुधार नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते  है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रीतू चौधरी गयनेकोलॉजिस्ट और ऑब्स्टेट्रिक्स में स्पेशलिस्ट है, जो पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए नंबरों से सीधे इस संस्था को संपर्क कर सकते है |      

    Contact Us

    Book Appointment