हिट्स हर्निया क्या होता है ? जाने एक्सपर्ट्स से कैसे किया जाता है इसका उपचार

Loading

हिट्स हर्निया या फिर हाइटल हर्निया एक ऐसी समस्या है जिसमें पीड़ित व्यक्ति के पेट में डायाफ्राम नामक मांसपेशी एक छिद्र के द्वारा छाती में ऊपर की और उभर के बाहर आ जाता है | यह समस्या अधिकतर महिलाओं को या फिर अधिक वजन वाले व्यक्ति और 50 से भी अधिक उम्र वाले लोगों को अधिक बार होता है | कई मामलों में ऐसा भी होता है की हिट्स हर्निया से  पीड़ित व्यक्ति को इसके कुछ खास लक्षण दिखाई नहीं देते है, जिस वजह से उन्हें इलाज करवाने कुछ खास ज़रूरत नहीं पड़ती | 

यूनियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर नवदीप सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो से यह बताया कि हिट्स हर्निया व्यक्ति में तब उत्पन्न होती है जब उसके पेट का ऊपरी हिस्सा डायाफ्राम नामक मांसपेशी से  छेद के मधुकम से बाहर की तरफ निकल आता है | यह बुढ़ापे या फिर 50 से भी अधिक उम्र के लोगों में होने वाली सबसे आम स्थिति होती है | आइये जानते है हिट्स हर्निया के मुख्य लक्षण कौन-कौन से है :- 

  • विशेष रूप से कुछ खाने के बाद सीने में जलन होना 
  • बार-बार सीने में दर्द होना, जो एंजाइना की तरह लगता है परन्तु ऐसा नहीं होता है | 
  • कुछ भी खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होना और साथ ही जलन होना 
  • डकार के साथ उल्टी का आना 
  • खाने को निगलते समय गले में गांठ जैसा महसूस होना 
  • गले में खराश होना या फिर बोलने के दौरान गले के स्वर का बैठ जाना 

आमतौर पर हर्निया का दर्द छाती मे दर्द या फिर पेट में दर्द की तरह ही महसूस होता है | अगर किसी गतिविधि की वजह से या फिर किसी स्थिति की वजह से दब जाता है तो उससे हिट्स हर्निया महसूस हो सकता है | 

यदि आप भी हिट्स हर्निया की समस्या से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप यूनियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर नवदीप सिंह प्रॉक्टोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही यूनियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें  |  

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप यूनियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट भी कर सकते है, यहाँ आपको इस समस्या से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी 

    Contact Us

    Book Appointment