बेड सोर्स और प्रेशर सोर्स क्या होता है ? जाने एक्सपर्ट्स से इसके मुख्य मुख्य लक्षण कौन-से है

यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अभिनव के सचदेवा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की बेडसोर्स अंदरूनी त्वचा में लगी एक ऐसी चोट होती है जो त्वचा पर पड़ रहे लगातार शरीर के दबाव के कारण उत्पन्न होती है | अब अगर बात करें की यह समस्या होने के मुख्य कारण कौन-से है, तो अधिकतर मामलों में बेडसोर्स की समस्या रीढ़ की हड्डी में लगे चोट के कारण उत्पन्न होती है | हालाँकि कई मामले ऐसे भी सामने आये है, जिसमें मरीज़ को बेडसोर्स की समस्या पुराने बीमारी या फिर शरीर को कमज़ोर करने वाली बिमारियों के कारण भी उत्पन्न हो जाती है | 

अब अगर बात करें की यह समस्या किन-किन लोगों को प्रभावित कर सकती है, तो जो लोग अपना लंबा समय बिस्तर में लेटकर गुज़ारते है या फिर किसी कारण की वजह से जिन व्यक्तियों को व्हीलचेयर का उपयोग करना पड़ रहा है, उन लोगों पर खासकर बेड सोर्स और प्रेशर सोर्स होने का जोखिम खतरा बना रहता है | लोगों के पास बेड सोर्स और प्रेशर सोर्स की समस्या को लेकर कम जानकारी कम होने के कारण वह इस समस्या के मिलने वालों लक्षणों को अक्सर नज़र अंदाज़ कर देते है, जिस कारण सही समय पर इलाज न मिलने पर यह समस्या आगे जाकर गंभीर बीमारी में परिवर्तित हो जाती है | 

डॉक्टर अभिनव के सचदेवा ने यह भी बताया की जानकारी न होने का एक नुकसान यह भी है की बेडसोर्स और प्रेशर सोर्स से पीड़ित मरीज़ उपेक्षित हो जाते है और इस समस्या का इलाज ठीक से नहीं करवा पाते | लेकिन आपको बता दें की बेड सोर्स और प्रेशर सोर्स जैसे समस्या का आसानी से अब इलाज किया जा सकता है | 

यदि आप भी बेड सोर्स और प्रेशर सोर्स जैसी समस्या से गुज़र रहे है तो इलाज में यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अभिनव के सचदेवा प्लास्टिक, कॉस्मेटिक और रीकंसट्रकटिव सर्जरी में स्पेशलिस्ट है जो इस समस्या से आपको छुटकारा दिला सकते है | इसलिए आज ही यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |    

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैंनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

    Contact Us

    Book Appointment