सालों पुरानी पथरी को बिना सर्जरी के बाहर निकाल फेंकेगा यह पत्ता, जाने कैसे करें सेवन 

Loading

आज के दौर में बहुत से लोगों को किडनी स्टोन की समस्या से गुजरना पड़ रहा है | वैसे तो पथरी शरीर के कई हिस्से में उत्पन्न हो सकता है, लेकिन ज़्यादातर मामलों में लोग किडनी स्टोन की समस्या से शिकार हो जाते है | किडनी स्टोन का इलाज प्राकृतिक तरीकों से किया जा सकता है | एक डॉक्टर भी किडनी स्टोन का इलाज सबसे पहले बिना सर्जरी से करने की कोशिश करता है, यदि उससे बात नहीं बनती है तो फिर वह मरीज़ को सर्जरी को करवाने की सलाह देता है | आपको बता दें पथरी किडनी में मौजूद एक कठोर पदार्थ होता है जो यूरिन के केमिकल से बनता है | किडनी में चार प्रकार के स्टोन उत्पन्न होते है जिनमें शामिल है कैल्शियम ऑक्सालेट, यूरिक एसिड, स्ट्रुवाइट और सिस्टन | लेकिन आपको बता किडनी स्टोन का प्राकृतिक रूप से इलाज करने के लिए आप खास तरह के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते है | आइये जानते है इस पत्ते के बारे में विस्तारपूर्वक से :- 

पत्थरचट्टा करता है किडनी स्टोन का इलाज 

पत्थरचट्टा को किडनी स्टोन के इलाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण औषधि के रूप में माना जाता है | इस क्षमता के कारण इस पत्ते को स्टोनब्रैकेर भी कहा जाता है | इन पत्तों में के खास तरह के क्षारीय गुण पाए जाते है, जो गॉलब्लेडर स्टोन और किडनी स्टोन को रोकने का कार्य करती है, इसके साथ ही यह किडनी स्टोन की तोड़ने में भी सक्षम होती है | यदि आप किडनी स्टोन से पीड़ित है और प्राकृतिक रूप से इलाज करना चाहते है तो इसके लिए आप पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन कर सकते है | आइये जानते है किन तरीकों से करें पत्थरचट्टा पत्ते का सेवन :- 

किन तरीकों से करें पत्थरचट्टा पत्ते का सेवन ? 

पत्थरचट्टा पत्ता किडनी स्टोन के लिए काफी फायदेमंद औषधि होते है | इसके सेवन के कई तरीके से किया जा सकता है जैसे की आप रोज़ाना सुबह उठकर, खाली पेट  गुन-गुने पानी के साथ पत्थरचट्टा पत्ते का सेवन कर सकते है | ऐसा करने से आप काफी हद तक किडनी स्टोन का इलाज कर सकते है | 

इसके अलावा आप पत्थरचट्टा पत्ते को अच्छे से सूखा कर, उसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें और प्रतिदिन गर्म पानी के साथ खाएं | इससे पेट दर्द भी कम हो जाएगा और यह शरीर में विषाक्त पदार्थ को भी कम कर देगा | 

किडनी स्टोन के इलाज के लिए पत्थरचट्टा पत्ते का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन कई बार स्थिति गंभीर होने पर यह पत्ते सही से काम करने में असमर्थ हो जाते है | बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी उपचार का उपयोग करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है | इसलिए बेहतर यही है की किडनी स्टोन के इलाज के लिए आप डॉक्टर के पास ही जाएं, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या से आपको छुटकारा मिल सके | 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित है और कई तरह के उपचारों को अपनाने के बाद भी आपकी स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा है तो इलाज के लिए आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर नवदीप सिंह प्रॉक्टोलॉजी में स्पेशलिस्ट है, जो किडनी स्टोन का इलाज कर, इसे समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |              

    Contact Us

    Book Appointment