जाने क्या है ओवेरियन सिस्ट और इसके मुख्य लक्षण कौन से है ?

यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया कि महिलाओं में ओवेरियन सिस्ट का वृद्धि होना बेहद आम-सी बात होती है, जो अंडाशय में या फिर उसके अंदर विकसित हो जाता है | ओवेरियन सिस्ट कई प्रकार के होते है, हालाँकि जो सबसे आम प्रकार का सिस्ट होता है वह हानिरहित होता है, क्योंकि वह लक्षण को पैदा नहीं करते और बिना इलाज के सही भी हो जाते है | लेकिन कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि ओवेरियन सिस्ट से पीड़ित महिलाओं की कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है | उससे पहले आइये जान लेते है क्या है ओवेरियन सिस्ट और इसके मुख्य लक्षण कौन-से है :- 

अब अगर बात करें की ओवेरियन सिस्ट क्या होती है तो ओवेरियन सिस्ट अंडाशय पर तरल पदार्थ से भरी एक थैली होती है, जो महिलाओं के लिए असुविधाजनक स्थिति को उत्पन्न कर सकती है और दैनिक जीवनशैली को भी प्रभावित कर सकती है | हालांकि अधिकतर मामलों में ओवेरियन सिस्ट छोटी होती है लेकिन जब यह लक्षण को उत्पन्न करते है तो उससे निम्नलिखित स्थिति उत्पन्न हो जाती है :- 

  • पेट में तीव्र दर्द का होना 
  • सूजन आना 
  • अनियमित रूप से मासिक धर्म का आना
  • मल त्याग के दौरान कठिनाइयों का सामना 
  • बार-बार पेशाब का आना 
  • चेहरे और शरीर में असामान्य बाल का उगना 
  • बुखार का आना    

यदि ओवेरियन सिस्ट किन्ही कारणों से फट जाता है या फिर मुड़ जाता है तो इससे अचानक दर्द, मतली, उलटी और नाड़ी की गति बढ़ जाती है | स्थिति गंभीर होने पर इससे पीड़ित महिला को सर्जरी तक करवाने की ज़रुरत पड़ सकती है, इसलिए ओवेरियन सिस्ट का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है | लेकिन घबराएं नहीं, यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इस समस्या का सटीक तरीकों से और स्थायी इलाज किया जाता है |            

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

यदि आप भी ऐसे ही परिस्थिति से गुजर रहे हो और स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर ऋतु चौधरी आब्सटेट्रिक्स और गायनाकोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

    Contact Us

    Book Appointment