बवासीर एक ऐसी समस्या है, जिस कारण रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है | यह समस्या पुरुष और महिला दोनों को हो सकती है | बवासीर की समस्या एक गर्भवती महिला के लिए खतरा तब बनता है जब वह गर्भावस्था के अंतिम 3 महीने में होती है और डिलीवरी के समय या फिर डिलीवरी के बाद इसका जोखिम कारक और भी बढ़ जाता है | महिलाओं में अक्सर एक्यूट बवासीर की समस्या देखने को मिलती है, जो दर्द के साथ-साथ रक्तस्राव की समस्या को भी उत्पन्न कर देती है |
यदि डिलीवरी से पहले किसी भी गर्भवती महिला को बवासीर की समस्या होती है तो उस महिला के लिए बवासीर का इलाज करवाना बेहद ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि बवासीर दर्द के साथ प्रसव पीड़ा एक गर्भवती महिला के असहनीय हो सकता है | लगातार हार्मोनल बदलाव और पेट के निचले हिस्से मे दबाव पड़ने के कारण से ही गर्भवती महिलाओं में बवासीर की समस्या उत्पन्न होती है | यदि मल त्यागने के साथ-साथ खून आ रहा है या फिर खून की कमी हो गयी है तो यह एक गर्भवती महिला के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है | आइये जानते है गर्भावस्था में बवासीर के मुख्य लक्षण कौन से है :-
गर्भावस्था में बवासीर के मुख्य लक्षण कौन-कौन से है ?
- मल त्यागने के दौरान खून का आना
- मल त्यागने के दौरान तीव्र दर्द होना
- गुर्दे के आस-पास के क्षेत्र में बार-बार खुजली होना
- सूजन और जलन होना
- गुर्दे के नीचे वाली त्वचा का आकर बढ़ना
अब अगर बात करें कि गर्भावस्था में बवासीर का इलाज कैसे किया जा सकता है तो विशेषज्ञ भी सबसे पहले नॉन-इनवेसिव माध्यम से ही उपचार करने का सुझाव देता है जैसे की फाइबर युक्त आहार सेवन करें, नियमित रूप से पानी का सेवन करें, सूजन को कम करने लिए मलहम का उपयोग करें और भी ऐसे कई तरह के विकल्पों को अपनाने को कहा जाता है | लेकिन कई बार स्थिति गंभीर होने पर सर्जरी कराने की आवश्यकता पड़ जाती है |
यह बात बिल्कुल सच है की गर्भवती अवस्था में बवासीर के इलाज के लिए सर्जरी ही एक आखिरी विकल्प रह जाती है, क्योंकि गंभीर स्थिति होने पर माँ और होने वाले बच्चे दोनों पर ही जोखिम कारक का खतरा रहता है | इसलिए बेहतर यही है की लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इलाज करवाएं, ताकि इससे होने वाले जोखिम कारक को कम किया जा सके |
यदि आप में कोई भी महिला ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा तो इलाज के लिए आप यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट रीतू चौधरी ओब्स्टेट्रिक्स और गयनेकोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही यूनियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करवाएं | इसके अलावा आप दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क कर सकते है |