एक आकड़े के अनुसार 40 प्रतिशत लोग किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे है | किडनी स्टोन एक दर्दनाक स्थिति को पैदा करता है जिस की वजह से इसे पीड़ित व्यक्ति को असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ता है | कुछ लोगों में तो किडनी में स्टोन बार-बार हो जाती है | एक बार इलाज या सर्जरी करवाने के बाद किडनी में फिर से स्टोन का होना बहुत चिंताजनक विषय बना देता है |
किडनी में स्टोन क्यों होता है ?
इससे पहले कि हम खीरे के बीजों के फायदों के बारे में जाने, उससे पहले संक्षेप रूप से यह समझ ले की किडनी में स्टोन क्यों होता है | किडनी में स्टोन होने के कई कारण हो सकते है | किडनी में स्टोन विभिन्न प्रकार के खनिज पदार्थों और लवणों द्वारा बना ठोस पदार्थ होता है, जो की आपके किडनी में जाकर जमा होता जाता है | यह छोटे और बड़े दोनों तरह से पत्थरों के आकर में हो सकते है | यह ठोस पदार्थ कैल्शियम ऑक्सलेट या फिर यूरिक एसिड से बना होता है | आइये जानते है किडनी स्टोन के लक्षण क्या है :-
किडनी स्टोन बनने के लक्षण
किडनी में होने वाले स्टोन में लक्षण निम्नलिखित है :-
1. बुखार का आना
2. चक्कर का आना
3. जी मचलते रहना
4. पेशाब के साथ खून का आना
5. पेट में गंभीर दर्द होना
6. कमर में दर्द रहना
7. पेशाब करने में दिक्कतों का सामना करना
8. पेशाब का खुलकर न आना
खीरे के बीज से कैसे किया जा सकता किडनी स्टोन का परमानेंट इलाज
यूनियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर अंकुश जैरथ का कहना है कि लोगों में बार-बार होने वाले किडनी स्टोन बहुत ही चिंताजनक विषय है | लेकिन आप खीरे के बीज से इस समस्या को जड़ से ख़तम करने प्रयास कर सकते है |
खीरे के बीज का सेवन करने के तरीके
1. खीरे के बीज को दूध में मिलाकर रोज़ाना सेवन करना चाहिए | 200 ग्राम दूध को उबाल कर ठंडा के ले,इस दूध में 50 ग्राम खीरे के बीज को मिलकर मिक्सी के पीस ले, अगर आपको डॉयबटीज नहीं है तो थोड़ा सा गुड़ भी मिला सकता है और इस पेय का सेवन करे | किडनी स्टोन से पीड़ित व्यक्ति को कम से कम 15 दिन तक इस पेय का सेवन करना चाहिए | इस प्रक्रिया से बार-बार होने वाले किडनी स्टोन से छुटकारा पाया जा सकता है |
2. आप चाहे तो खीरे के बीज को दही में मिलाकर भी सेवन कर सकते है | 100 ग्राम दही में 3-4 ग्राम खीरे के बीज को अच्छे से मिला, फिर इस दही का सेवन करें | इस प्रक्रिया को भी कम से कम 15 दिन तक दोहराएं | कुछ ही दिनों में आपको किडनी स्टोन से राहत मिल जाएगी |
अगर स्थिति में इसके इस्तेमाल के बावजूद कोई भी सुधर नहीं आ रहा तो बेहतर यही है की आप डॉक्टर के पास जाएं और अच्छे से जाँच करवाए | अगर आप इससे जुड़ी कोई भी सलाह लेना चाहते हो तो आप यूनियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से ले सकते है | इस संस्था के सीनियर डॉक्टर अंकुश जैरथ यूरोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है |